Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर की सड़कों पर अश्लीलता का स्टंट, रील पर मचा हंगामा तो युवती ने मांगी माफी, सुसाइड की कही बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर की सड़कों पर अश्लीलता का स्टंट, रील पर मचा हंगामा तो युवती ने मांगी माफी, सुसाइड की कही बात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर , बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (17:48 IST)
Indore Girl Pairs Bra With Denim For Instagram Reel VIDEO Viral  : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए भी जाना जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर मशहूर होने के चक्कर में युवा सभी हदों को पार कर रहे हैं। वे अपने कारनामों से इंदौर की संस्कृति को धब्बा लगा रहे हैं। ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया जब एक युवती शर्मसार होने वाला काम किया और इसकी अमर्यादित रील सामने आने पर वबाल मच गया। सड़कों पर निकली इस युवती की रील से विवाद होने के बाद अब वह माफी मांग रही है।    
दरअसल, 56 दुकान और मेघदूत चौपाटी पर एक युवती द्वारा अश्लील कपड़े पहनकर वीडियो शूट करने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो के वायरल होते ही हिन्दू संगठनों और स्थानीय सामाजिक मंचों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। 
विवाद बढ़ने के बाद युवती ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने वीडियो के लिए माफी मांगी। उसने कहा कि वह अपनी गलती मानती है और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करेगी। युवती ने यह भी कहा कि उसका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। खेद प्रकट करने के साथ सुसाइड की भी बात कही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामलला को पहनाया गया ऐपण से सुसज्जित परिधान उत्तराखंडवासियों के लिए सौभाग्यशाली क्षण : मुख्यमंत्री धामी