इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को एमआर-10 पर टोल नाके के पास इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत 7500.80 करोड़ रुपए होगी।
खजराना मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ. अशोक भट्ट ने 11 पुजारियों के साथ मेट्रो के शिलान्यास की पूजा संपन्न कराई। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षामंत्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा समेत कई दिग्गज उपस्थित थे।
यह मेट्रो रेल बंगाली स्क्वायर से नैनोद, भंवरासला स्क्वायर, रेडिसन स्क्वायर और बंगाली स्क्वायर होते हुए जाएगी। अंडरग्राउंड सेक्शन की प्रस्तावित लंबाई 7.11 किलोमीटर रहेगी एवं प्रस्तावित स्टेशनों की संख्या 29 होगी। इनमें से 6 अंडरग्राउंड होंगे।
गांधीनगर से इंदौर रेलवे स्टेशन का एलिवेटेड सेक्शन का कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूर्ण होगा। अंडरग्राउंड सेक्शन इंदौर रेलवे स्टेशन से गांधी नगर का कार्य 31 जुलाई 2023 तक पूर्ण होगा। डिपोट लाइन का कार्य 28 फरवरी 2023 तक और सिस्टम लाइन का कार्य 31 अगस्त 2023 तक पूर्ण होगा।