इंदौर में भाजपा ने अपनी नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया। नई कार्यकारिणी में खाती समाज को स्थान नहीं मिलने पर भाजपा कार्यालय के सामने खाती समाज के लोगों ने विरोध जताया। समाज के लोगों ने कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की नेमप्लेट और चेहरे पर कालिख पोती और कार्यालय के बाहर मिश्रा का पुतला भी जलाया। खाती समाज के 20 से 25 लोगों ने इस्तीफा भी दिया। इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने अपनी नियुक्ति के करीब 9 महीने बाद आखिरकार नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। नई टीम में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 8 मंत्री सहित कुल 33 पदाधिकारी शामिल हैं। Edited by : Sudhir Sharma