Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore News: इंदौर में अब 297 कॉलोनियों में बगैर NOC के रजिस्ट्री पर लगाई रोक

हमें फॉलो करें Indore News: इंदौर में अब 297 कॉलोनियों में बगैर NOC के रजिस्ट्री पर लगाई रोक
इंदौर , गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (09:46 IST)
Indore News: नगर निगम की एनओसी के बगैर शहर की 297 कॉलोनियों में प्लॉट और मकान की रजिस्ट्री की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में नगर निगम ने वरिष्ठ पंजीयक को पत्र लिखकर कहा है कि संबंधित कॉलोनियों में भूमि, प्लॉट, भवन संबंधित किसी भी तरह के व्यवहार यानी क्रय-विक्रय या क्रय-विक्रय के अनुबंध बगैर निगम के अनापत्ति प्रमाण पत्र के प्रभावी नहीं रहेंगे।
 
यह फैसला इसलिए लिया गया है कि कहीं भू-माफिया सरकारी नियमों का गलत फायदा न उठा ले। अभी कुछ दिन पहले ही निगम सीमा में शामिल शहर की 100 कॉलोनियों को नियमित किया गया था। इसके अलावा भी कई अवैध कॉलोनियों की नियमितीकरण प्रक्रिया जारी है।
 
आशंका है कि इसका फायदा उठाकर कॉलोनाइजर इन अवैध कॉलोनियों में खुली भूमि का विक्रय कर सकते हैं। इसे रोकने के उद्देश्य से ही रजिस्ट्री के लिए निगम की एनओसी की अनिवार्यता लागू की गई है। जिन कॉलोनियों पर रोक लगी, उनमें सबसे ज्यादा 65 खजराना क्षेत्र की हैं। इनमें इन कॉलोनियों में बगैर एनओसी रजिस्ट्री नहीं होगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के ऊपर, मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी