Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अहमदाबाद में एक्सीडेंट देखने रुके लोगों में घुसी कार, 9 की मौत

हमें फॉलो करें ahmedabad accident
, गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (08:22 IST)
Gujarat News : गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही कार एक दुर्घटनास्थल पर खड़ी भीड़ में घुस गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पुलिस के अनुसार, सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर 2 वाहनों के बीच टक्कर के बाद लोगों की भीड़ एकत्र थी, तभी तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार भीड़ में घुस गई जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए।
 
बताया जा रहा है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है। मरने वालों में एक पुलिस कॉस्टेबल और होमगार्ड भी शामिल हैं। हादसे के बाद पुलिस ने इस्कॉन ब्रिज पर आवागमन बंद करवा दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘एनडीए’ और ‘इंडिया’ से अलग इन पार्टियों की रणनीति क्या है?