इंदौर। इंदौर पुलिस ने गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध मोर्चा खोला है। इस कार्रवाई हेतु पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर इंदौर) मनीष कपूरिया ने इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है। इसी निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) जयवीर सिंह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुपुर्ती तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी पलासिया को निर्देशित किया गया था।
थाना पलासिया क्षेत्र के बदमाशों, जो आदतन चाकूबाजी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं, को थाने बुलाकर सभी के फिंगर प्रिंट लेकर डोजियर भरे गए। सभी को नशा छोड़ने की शपथ दिलाकरसमाज से जोड़ने तथा समाजसेवा करने हेतु प्रेरित किया गया।
इन बदमाशों को गिटार तिराहा ले जाकर ट्रैफिक के नियमों की जानकारी थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने दी। इसे पश्चात सभी बदमाशों ने गिटार चौराहे पर पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था को भी संभाला। इसी प्रकार इंदौर शहर के विभिन्न स्थानों पर क्षेत्र के बदमाशों को थाने पर बुलाकर उन्हें अपराध न करने की समझाइश देते हुए डोजियर आदि भरवाए गए। यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।