Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर पुलिस की तत्परता, व्यवसायी का लैपटॉप और 2 लाख से भरा बैग वापस मिला

हमें फॉलो करें इंदौर पुलिस की तत्परता, व्यवसायी का लैपटॉप और 2 लाख से भरा बैग वापस मिला
, शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (10:22 IST)
इंदौर। पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली की तत्परता से दिल्ली के एक व्यवसायी का लैपटॉप और 2 लाख रुपए से भरा बैग वापस मिल गया। दिल्ली निवासी ऑटोमोबाइल व्यवसायी सुरेश कतियाल  गुरुवार शाम (68) पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली पहुंचे। वे अपने व्यवसाय के सिलसिले में इंदौर आए थे। गुरुवार रात उन्हें फ्लाइट से वापस दिल्ली लौटना था।
 
उन्होंने एयरपोर्ट जाने के लिए ओला से ऑटो रिक्शा बुक किया था। रिक्शा ड्राइवर ने कहा कि उसने बुकिंग कैंसल कर दी है। तब तक सुरेश रिक्शा में अपना बैग रख चुके थे और जब तक वे दूसरा रिक्शा देख रहे थे तब तक रिक्शा चालक वहां से चला गया। वे काफी देर तक वे रिक्शा की तलाश करते रहे। ऑटो चालक को उन्होंने कई बार फोन भी लगाया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। इसके बाद वे तुरंत छोटी ग्वालटोली थाने पहुंचे यहां उन्हें टीआई सविता चौधरी को घटना के बारे में बताते हुए उक्त रिक्शा में खुद का बैग में 2 लाख रुपए और लैपटॉप रखा होना बताया।
 
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली ने रिक्शा चालक से बात की और उसे थान उसने बताया कि वह सवारी लेकर देवगुराड़िया आ गया है। पुलिस लगातार उसे संपर्क करती रही जिसके चलते वह थाने आया। रिक्शा में व्यवसायी का बैग मिल गया। उसमें लैपटॉप और 2 लाख रुपए सुरक्षित रखे थे। व्यवसायी सुरेश ने अपना बैग पाकर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ककी प्रशंसा की और थाना छोटी ग्वालटोली टीम को धन्यवाद दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : पीएम मोदी का राष्‍ट्र के नाम संबोधन, 100 करोड़ वैक्सीन हर सवाल का जवाब...