sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन्दौर से सांवरिया जी की 11 दिवसीय पदयात्रा 6 अगस्त से

इन्दौर से सांवरिया सेठ की 360 किलोमीटर की पदयात्रा 11 दिनों में तय करेंगे पदयात्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें padyatra

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर , मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (11:02 IST)
श्री सांवरिया मित्र मण्डल पदयात्री संघ एवं श्री गोपाल सांवरिया गौ सेवा समिति की मेजबानी में 11 दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा महोत्सव की शुरूआत 6 अगस्त को सुबह 8 बजे बड़ागणपति मंदिर से महाआरती कर की जाएगी। 
 
बाल ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज, पंचकुईया पीठाधिश्वर रामगोपालदास महाराज के सान्निध्य में निकलने वाली हरि दर्शन शोभायात्रा में मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई शहरों के भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
 
श्री सांवरिया मित्र मण्डल पदयात्री संघ एवं शोभायात्रा आयोजक धनराज कुमावत एवं पं. कमलेश शर्मा ने बताया कि 11 दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा एवं शोभायात्रा इस वर्ष भी उत्साह पूर्वक निकाली जाएगी। बड़ागणपति मंदिर पर विद्वान पंड़ितों के सान्निध्य में आरती कर शोभायात्रा की शुरूआत होगी। यात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी रहेगी जो मार्ग में सभी का ध्यानाकर्षण करेगी।
 
बड़ागणपति से मरीमाता तक शोभायात्रा के पश्चात 11 दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा की शुरुआत होगी। इन्दौर से सांवरियाजी की 360 किलोमीटर की इस पदयात्रा में 121 भक्त रवाना होंगे। जिसमें इन्दौर सहित राजस्थान के पदयात्री रहेंगे। सभी पदयात्री एक दिन में 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
 
इन्दौर से सांवरियाजी की पदयात्रा में पदयात्रियों का पहला पड़ाव सांवेर रहेगा। इसी के साथ उज्जैन, उन्हेल, गिनोदा, ढोढर, मंदसौर, चलदू, नयागांव, आवरी माता होते हुए पदयात्री सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंचेंगे।
 
इन्दौर से सांवरियाजी की इस 11 दिवसीय शोभायात्रा के लिए अलग-अलग समितियों का गठन भी पदयात्री संघ के पदाधिकारियों ने किया। सभी सांवरिया के भक्तों द्वारा रास्ते भर यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक की व्यवस्था संभालेंगे। यात्रा 15 अगस्त को सांवरिया सेठ पहुंचेंगी।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कानपुर देहात में बाढ़ से हाल बेहाल, मंत्री बोले आदमी सीधा स्वर्ग जाता है