Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जनक दीदी ने पौधारोपण कर मनाया रक्षाबंधन

हमें फॉलो करें जनक दीदी ने पौधारोपण कर मनाया रक्षाबंधन
रक्षाबंधन के मौके पर 26 अगस्त 2018 को जनक पलटा मगिलिगन ने 1986 में शुरू की गयी परम्परा जारी रखते हुए पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। बरसों पहले शुरू किए गए इस कार्य से अब बहुत से लोग जुड़ गए हैं जो हर साल इस मौके पर पौधारोपण करते हैं।  
 
यह अपनी तरह का 33वां साल है, जब जनक दीदी ने इस कार्यक्रम को फिर एक बार दोहराया। वे कहती हैं कि "हम सभी सनावदिया स्थित जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपेमेंट पर दोपहर 3 बजे जमा हुए और वहां से रेणुका टेकरी के लिए रवाना हुए। यहां आकर सभी ने 500 शहतूत के पौधे लगाए। सभी के मन में उस बगीचे की परिकल्पना थी जो इन पौधों के बड़े होने पर बन जाएगा। जिसका लाभ आगे आने वाली पीढ़ी उठाएगी।" 

webdunia
 
इस प्रजाति के पौधे लगाने की शुरुआत जनक दीदी के पति जिम्मी मगिलिगन ने 30 साल पहले बरली कैम्पस से की थी। उनकी याद में इन पौधों को यहां भी 2011 लाया गया। तब से ही इनका आनंद स्थानीय लोगों को मिल रहा है। इन पेड़ों से 500 कलमें तैयार कर TGROW (टीजीआरओडब्लू ) के सतीश शर्मा को दिए गए ताकि इनका रोपण रेणुका टेकरी पर किया जा सके। उन्होंने ही बहुत प्रेम से इनके पौधे तैयार किए हैं।   
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में जल भराव, ट्रैफिक जाम से परेशान हुए लोग