Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, क्या है शंकर लालवानी की रिकॉर्ड जीत में अक्षय बम का योगदान?

हमें फॉलो करें कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, क्या है शंकर लालवानी की रिकॉर्ड जीत में अक्षय बम का योगदान?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 5 जून 2024 (15:45 IST)
Shankar lalwani record win : मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के 11.75 लाख वोट के विशाल अंतर से जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अक्षय कांति बम के बहुत साहसिक निर्णय का भी योगदान है। ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024 की 10 बड़ी जीत, इंदौर के शंकर लालवानी टॉप पर
 
विजयवर्गीय ने बम के ऐन वक्त पर पाला बदल करके भाजपा का दामन थामने के उस कदम की ओर इशारा करते हुए यह बात कही। बम के नाम वापस लेने के कारण ही इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी विहीन हो गई थी। इसके बाद शहर में 2.18 लाख से ज्यादा लोगों ने नोटा के पक्ष में मतदान किया और इसका भी रिकॉर्ड बन गया।
 
विजयवर्गीय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर इंदौर में एक सरकारी कार्यक्रम के मंच पर मौजूद बम को लोगों से मुखातिब कराते हुए कहा कि इंदौर में लालवानी को 11.75 लाख वोट के अंतर वाली रिकॉर्ड जीत मिलने में कारोबारी बम के बहुत साहसिक निर्णय का भी योगदान है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि लालवानी इतने बड़े अंतर से जीते हैं कि उनके रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सकता। इसका श्रेय बम को ही है। बम के लिए एक बार फिर से तालियां बजा दीजिए।
 
पेशे से कारोबारी बम (46) ने इंदौर में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया था और वह इसके तुरंत बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। नतीजतन इस सीट के 72 साल के इतिहास में कांग्रेस पहली बार चुनावी दौड़ से बाहर हो गई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का इस्तीफा किया स्वीकार, नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा