Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विवादित टिप्पणी को लेकर मप्र के उपमुख्यमंत्री ने दी सफाई, कहा- बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh Deputy Chief Minister Jagdish Devda gave clarification regarding controversial comment

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जबलपुर/इंदौर , शुक्रवार, 16 मई 2025 (18:32 IST)
Deputy Chief Minister Jagdish Devda News : मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना और सैनिकों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर शुक्रवार को सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मेरे कहने का मतलब यह था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पराक्रम दिखाने वाली भारतीय सेना के चरणों में देश की जनता प्रणाम करती है। उपमुख्यमंत्री ने जबलपुर में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश, उसकी सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।
 
अपने इस बयान को लेकर विवाद पैदा होने के बाद देवड़ा ने इंदौर में कहा, मेरा मन यह देखकर बड़ा आहत है कि मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया जा रहा है। मेरे कहने का मतलब यह था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पराक्रम दिखाने वाली भारतीय सेना के चरणों में देश की जनता प्रणाम करती है।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता ‘ईर्ष्या के भाव के कारण’ उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। देवड़ा राज्य के वित्तमंत्री भी हैं और वर्तमान में मंदसौर के मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। वह सात बार के विधायक हैं।
 
अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले 67 वर्षीय देवड़ा ने कहा, मेरे बयान को गलत तरह से पेश करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने जबलपुर में कहा था, हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं। पूरा देश, उसकी सेना और सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं। पूरा देश उनके चरणों में नतमस्तक है।
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उपमुख्यमंत्री के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री विजय शाह सेना की बहादुर कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ करार देते हैं और उपमुख्यमंत्री सेना को मोदी के चरणों में नतमस्तक बताते हैं, जबकि मुख्यमंत्री से मीडिया सवाल करे, तो वह झल्लाकर उलजलूल जवाब देते हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय भाजपा उन्हें संरक्षण दे रही है, इससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सेना के अपमान का प्रायोजित कार्यक्रम चला रखा है। पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) शनिवार को पूरे प्रदेश में दोनों ही मंत्रियों के पुतले जलाकर सेना के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी।
उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को दिए गए जवाब की प्रशंसा करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। देवड़ा ने कहा, आइए, हम उनका (मोदी का) जोरदार अभिनंदन करें। मंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद लोग बहुत गुस्से में थे।
 
उन्होंने कहा कि तब से लेकर जब तक हमले का बदला नहीं लिया गया (पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले के जरिए), देश में हर कोई व्यथित था। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में 5 नाबालिग समेत 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 2 साल पहले एजेंट के जरिए घुसे थे भारत में