Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RSS प्रमुख मोहन भागवत इंदौर के दो दिनी दौरे पर, यह रहेगा कार्यक्रम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rashtriya Swayamsevak Sangh
, सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (13:28 IST)
इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 21 व 22 सितंबर 2021 को 2 दिवसीय प्रवास पर इंदौर आने आ रहे हैं। मोहन भागवत का यह प्रवास मालवा प्रांत के केंद्र इंदौर में ही रहेगा। कोरोना गाइडलाइन देखते हुए उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रहेगा और न ही कोई बड़ी बैठक का आयोजन होगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांच संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने बताया कि 2 दिवसीय प्रवास में सरसंघचालक इंदौर महानगर में समाज के गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे। संपर्क के निमित्त वे समाज के प्रतिष्ठित बंधु/भगिनी तथा प्रबुद्धजनों से संपर्क और चर्चा करेंगे।
 
सरसंघचालक समाज में विशिष्ट स्थान बनाने वाले शिक्षाविदों से संवाद करेंगे तथा समाज में जिन युवाओं ने अपने पुरुषार्थ से उद्यमिता के क्षेत्र में कदम बढ़ाए हैं, ऐसे कुछ चयनित युवा उद्यमियों से भी बातचीत करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : CM बनते ही चन्नी ने किया बड़ा ऐलान, पंजाब के किसानों के बिल होंगे माफ, कृषि कानूनों को वापस ले सरकार