Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore में कार चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर घसीटा

हमें फॉलो करें Indore में कार चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर घसीटा
, सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (18:12 IST)
इंदौर में कार चला रहे एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को तब अपनी कार की बोनट पर दूर तक घसीटा जब से नियमों का पालन करने से रोका गया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। यह घटना आज सोमवार को दोपहर की है।
 
खबरों के मुताबिक चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवसिंह चौहान ने एक कार चला रहे व्यक्ति को मोबाइल पर बात करने पर रोका और उसका चालान कर उसे जुर्माना भरने को कहा।
ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल चौहान ने बताया कि मैंने फोन पर बात करते हुए कार चला रहे एक व्यक्ति को रोका। मैंने उसे चालान भरने के लिए कहा लेकिन उसने भुगतान करने से मना कर दिया और मौके से भागने की कोशिश की।
 
जब कार चला रहे शख्स ने गति तेज की तो ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल चौहान बोनट पर जा गिरे और खुद को बचाने के लिए वे लटके रहे और आरोपी दूर तक कर चलाते हुए गया।
 
आरोपी कार को तेजी से चलाते हुए दाएं और बाएं घुमाता रहा ताकि पुलिसकर्मी गिर जाए, लेकिन हेड कांस्टेबल शिव सिंह चौहान बोनट पर लटके रहे। पीछे से और पुलिसकर्मी पहुंचे और कार को रुकवाया।
 
पुलिस ने आरोपी को पकड़ उससे पूछताछ की। उसका नाम केशव उपाध्याय पाया गया। वह पुलिसकर्मियों से बदसलूकी से भी बात करता रहा।
 
खबरों के मुताबिक पुलिस ने तलाशी में एक हथियार भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्‍तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने की गुजरात वाली चूक, मोदी की हत्या वाला बयान बनेगा चुनावी मुद्दा!