Minister Vijay Shah News : भारतीय जनता पार्टी की विधायक उषा ठाकुर ने शनिवार को कहा कि कोई भी नेता अनर्गल बयानबाजी नहीं करना चाहता, लेकिन कई बार जुबान फिसल जाने के कारण भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मीडिया से साझा करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से पैदा हुए विवाद को लेकर ठाकुर ने यह बात कही। इस बयान पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के स्वत: संज्ञान लेने के बाद मंत्री के खिलाफ मानपुर पुलिस थाने में गंभीर आरोपों में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।
इंदौर जिले के रायकुण्डा गांव में शाह ने 12 मई को हलमा (सामूहिक श्रमदान और सामुदायिक सहभागिता की जनजातीय परम्परा) के एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जब विवादास्पद बयान दिया, तो मंच पर बैठे लोगों में क्षेत्रीय विधायक ठाकुर भी शामिल थीं।
इस बयान पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के स्वत: संज्ञान लेने के बाद मंत्री के खिलाफ मानपुर पुलिस थाने में गंभीर आरोपों में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। शाह के विवादास्पद बयान पर भाजपा विधायक ठाकुर ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,आप सभी भलीभांति जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति की मंशा इस प्रकार की हो ही नहीं सकती कि वह ऐसी अनर्गल बयानबाजी करे। कई बार जुबान फिसल जाने के कारण ऐसी भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं, तो हमें इस पर गंभीरता से विचार करते हुए इन विषयों को समझना होगा।
यह पूछे जाने पर कि विवादास्पद बयान के पीछे शाह की क्या मंशा थी, भाजपा विधायक ने जवाब दिया,मैंने आपसे पहले ही निवेदन किया है कि पहले आप (बयान के) पूरे परिप्रेक्ष्य को देखें, फिर हम इस पर बात करें तो बेहतर होगा। शाह के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस की तेज होती मांग पर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अपना काम कर रही है और भाजपा संगठन अपना काम करेगा।
प्रदेश के भाजपा नेताओं को वक्तृत्व के प्रशिक्षण की योजना की खबरों पर उन्होंने कहा,यह अच्छी बात है। अच्छा वक्ता बनने के लिए प्रशिक्षण निश्चित रूप से और निरंतर होने चाहिए। मैं तो कहती हूं कि ऐसे प्रशिक्षण प्रतिवर्ष और विषयवार भी होने चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour