NO CAR DAY : शहर में आज नो कार डे (No Car Day) मनाया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह कदम पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इंदौर की जनता कार की जगह लोक परिवहन का उपयोग करे।
खबरों के अनुसार, देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आज नो कार-डे मनाया जा रहा है यानी आज इंदौर की सड़कों पर एक भी कार नजर नहीं आएगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह कदम पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। महापौर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इंदौर की जनता कार की जगह लोक परिवहन का उपयोग करे।
दरअसल, पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नो कार-डे का ऐलान किया था। शहर के लोगों से अपील भी की थी कि एक दिन कार की बजाय सार्वजनिक वाहनों में चलें। बाइक या साइकल का आने-जाने के लिए उपयोग करें।
महापौर ने कहा कि इंदौर को स्वच्छता के साथ वायु गुणवत्ता में भी सबसे आगे ले जाना है। इसके लिए वायु प्रदुषण को कम करना सबसे ज्यादा जरुरी है। उन्होंने कहा कि नो कार-डे इसमें बेहतर साबित होगा। इसलिए आज को नो-कार डे मनाया जा रहा है।
महापौर ने कहा कि हम अपने शहर के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से क्या योगदान कर सकते हैं, उसका ये प्रयास है। वर्ल्ड कार फ्री डे 22 सितंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत हम इंदौर में भी कर रहे हैं। धीरे-धीरे जब ये आगे बढ़ेगा तो मुझे लगता है कि इंदौर के सभी लोग इसमें सहभागी होंगे।
Edited By : Chetan Gour