Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में नाइट क्‍लब की मालकिन ने पुलिसकर्मी पर लगाए रात को मिलने के आरोप, जबरदस्‍ती पार्टनरशिप ली, पुलिस जांच में जुटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में नाइट क्‍लब की मालकिन ने पुलिसकर्मी पर लगाए रात को मिलने के आरोप, जबरदस्‍ती पार्टनरशिप ली, पुलिस जांच में जुटी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (13:58 IST)
इंदौर पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में बीजेपी पार्षदों के विवाद में फरार हुए जीतू यादव की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। अब एक पुलिसकर्मी पर एक नाइट क्‍लब की मालकिन ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने अपने एक दोस्त के जरिये क्‍लब में रुपए लगवाकर जबरदस्ती क्लब में पार्टनरशिप भी ले ली। अब उस पर दबाव बनाकर उसे पब संचालित करने से रोक रहा है।

मामला विजयनगर में स्‍थित नाइट क्‍लब का है। यहां क्‍लब की मालकिन युवती ने विजयनगर थाने में पदस्थ आरक्षक अमित अग्रवाल पर आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि अमित अग्रवाल उसे क्लब संचालन करने देने के बदले संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। जब उसने आरक्षक अमित अग्रवाल की मांग पूरी करने से मना कर दिया तो उसे अलग-अलग तरह से परेशान किया जा रहा है।

क्‍या बोले विजयनगर एसीपी : विजयनगर एसीपी आदित्‍य पटले ने वेबदुनिया को बताया कि हमें अभी लिखित में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है, लेकिन हमने इस मामले में जांच शुरू की है, अगर कोई कन्‍क्‍लूजिव प्रूफ निकलकर आएगा तो हम निश्‍चित तौर पर कार्रवाई करेंगे। जरूर एक्‍शन लेंगे। उन्‍होंने बताया कि सभी एंगल पर जांच की जा रही है, अगर कोई ठोस बात सामने आती है तो एक्‍शन लेंगे। उन्‍होंने बताया कि अभी युवती ने आरोप लगाए हैं, उनके आरोपों को गंभीरता से लेते हुए हम जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा।

क्‍या है क्‍लब की युवती के आरोप : युवती के मुताबिक वह दिसंबर महीने में किसी वजह से अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी पाई थी, जिसकी शिकायत कर्मचारियों ने विजय नगर थाने पर की थी। इसके बाद आरोपी अमित अग्रवाल ने उसे थाने पर बुलाया था। इस बीच अमित अग्रवाल ने दबाव बनाकर अपने दोस्त गौरव मेहता को पार्टनर बनवाकर अपने पैसे क्लब में इन्वेस्ट करवा दिए। इसके बाद कर्मचारियों को सैलरी बांटने वह खुद क्लब में पहुंच गया था। युवती का आरोप है कि इसके बाद से अमित उसे मिलने के लिए कभी कॉफी शॉप पर बुलाता था या कभी होटल में चलने को कहता था। कुछ दिन पहले तो उसने युवती को रात 1 बजे मिलने के लिए कॉल कर दिया। जब वह उससे मिलने नहीं गई तो अमित अग्रवाल ने खुद खड़े रहकर उसके क्लब पर ताला लगवा दिया।

इस पूरे मामले में वेबदुनिया ने दो बार आरोप लगाने वाली युवती का पक्ष जानने के लिए उनसे मोबाइल पर संपर्क किया। उनके सहयोगी ने बताया कि अभी मैडम कोर्ट आई हुई हैं, वो भी उनके साथ है। जैसे ही फ्री होती हैं मैं आपसे उनकी चर्चा करवाता हूं। हालांकि खबर लिखे जाने तक उनसे बात नहीं हो सकी।

जांच की जा रही है : इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही है, हालांकि विजयनगर एसीपी आदित्‍य पटले का इस बारे में कहना है कि अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है, सिर्फ आरोप लगाए गए हैं। गंभीरता से विभागीय जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप की नीतियों पर अमेरिका में बवाल, कई शहरों में सड़कों पर प्रदर्शन