Indore Bajrang Dal News : इंदौर में एक व्यस्त चौराहे पर धरना-प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने गुरुवार की रात लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा शहर के पलासिया चौराहे पर यह आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों की शिकायत किए जाने पर इन व्यक्तियों की शह पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
चश्मदीदों ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं के घंटेभर तक चले धरना-प्रदर्शन से चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हुआ।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता अचानक पलासिया चौराहे पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे जिससे यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस के समझाने के बाद भी धरना-प्रदर्शन खत्म नहीं किया गया तो हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया गया। भदौरिया ने बताया कि लाठीचार्ज के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं और इस सिलसिले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, शिवराज ने बजरंग दल को बजरंग बली मानने से किया इंकार, इंदौर पुलिस ने बजरंग दल पर जमकर भांजीं लाठियां। शिवराज जी, आपको ये गुस्सा शराब दुकानों का विरोध करने पर आया या फिर आपको भी उपद्रवियों की पहचान होने लगी है। पार्टी ने ट्वीट के साथ ही घटना का वीडियो भी शेयर किया है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में विधायक व पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर दोषियों पर कार्यवाही करने को कहा।
Edited by: Ravindra Gupta