Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शैतान का साया हटाने के नाम युवती पर किए अमानवीय अत्याचार, तांत्रिक फरार

हमें फॉलो करें शैतान का साया हटाने के नाम युवती पर किए अमानवीय अत्याचार, तांत्रिक फरार
इंदौर (मध्यप्रदेश) , मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (22:26 IST)
Tantrik's atrocities: इंदौर में 'शैतान का साया' हटाने और तंत्र क्रिया (Tantra Kriya) के नाम पर अमानवीय अत्याचार की शिकार 22 वर्षीय युवती को पुलिस ने बचा लिया है और तथाकथित तांत्रिक (Tantrik) की तलाश में जुट गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
उपनिरीक्षक सचिन त्रिपाठी ने बताया कि शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में तथाकथित तांत्रिक गुरदीप उर्फ सोनू (32) ने 'शैतान का साया' हटाने के नाम पर 22 वर्षीय युवती के हाथों और जीभ पर जलता हुआ कपूर रख दिया और उसे बुरी नीयत से छूना शुरू कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि रविवार रात से सोमवार शाम तक एक कमरे में जबरन बंद करके रखी गई युवती के साथ आरोपी ने मारपीट भी की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। त्रिपाठी ने बताया कि युवती की चीखें सुनकर एक मुखबिर ने भागीरथपुरा पुलिस चौकी को खबर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे तथाकथित तांत्रिक के चंगुल से छुड़ाया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि युवती के साथ अमानवीय अत्याचार में तथाकथित तांत्रिक की मां ने भी उसकी मदद की थी और इस महिला की भी तलाश है। उपनिरीक्षक ने बताया कि इस घटना को लेकर भारतीय दंड विधान के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में पीड़ित युवती के परिजन तथाकथित तांत्रिक से डर गए थे लेकिन जब पुलिस ने उन्हें हिम्मत बंधाई तो वे आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने के लिए आगे आए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Snowfall in Himachal: हिमाचल में हुआ हिमपात, तापमान 6 से 9 डिग्री लुढ़का