Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर : तेज बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

हमें फॉलो करें इंदौर : तेज बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
, शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (09:13 IST)
इंदौर। इंदौर में तेज बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। पिछले 12 घंटे हो रही बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। कई बस्तियों में पानी भरने से उन्हें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
 
खबरों के अनुसार बारिश से इंदौर की 150 से ज्यादा कॉलोनियों में घरों में पानी भर गया। खजराना, आज़ाद नगर, पंढरीनाथ, जूनी इंदौर, भागीरथपुरा, कुलकर्णी का भट्टा और चंदननगर सहित 150 से ज्यादा इलाकों में लोगों के घरों में पानी भरने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
 
निगम और प्रशासन का अमला रात सवा दो बजे कई इलाकों में पहुंचा। खबरों के मुताबिक इंदौर में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई। यशवंत सागर के गेट खोले गए। खबरों के मुताबिक शहर की 50 कॉलनियो में बिजली गुल हो गई। बीआरटीएस सहित शहर की कई सड़कों पर पानी भरा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान को झटका, भारत ने कहा सामने आया इमरान खान का असली चेहरा