Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

इंदौर में ग्रामीण महिलाओं का हुआ सम्‍मान, 'आत्मनिर्भर भारत' वेबसाइट लांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore
, सोमवार, 8 मार्च 2021 (18:25 IST)
इंदौर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'आत्मनिर्भर भारत' को गति एवं मूर्तरूप देने के उद्देश्य से आज लोक संस्कृति मंच एवं संस्था गोवंश मंथन द्वारा ग्रामीण परिवेश की 19 आत्मनिर्भर महिलाओं को सम्मानित किया गया, साथ ही 'आत्मनिर्भर भारत' की वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए लोक संस्कृति मंच एवं संस्था गोवंश मंथन की एकता मेहता एवं प्रीति जागीरदार व चंद्रिका कुंभानी ने बताया कि एसजीएसआईटीएस कॉलेज के सभागार में प्रारंभ हुए कार्यक्रम में इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी, डायरेक्टर आर्यमा सान्याल एवं संस्था गोवंश की संस्थापक मोनिका अरोरा ने ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाओं का सम्मान किया।

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किए गए इस कार्यक्रम में मुख्यतः पशुपालन, नर्सरी, डेयरी एवं कृषि संबंधी कार्यों में अपना सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं, गौशाला चलाने वाली महिलाओं को गौपुत्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोक संस्कृति मंच हमेशा से ही कला एवं संस्कृति के क्षेत्रों में सक्रिय रहा है। आज मौका है ग्रामीण संस्कृति से आई हुई महिलाओं को उनके कार्यों के लिए सम्मान देना और भारतीय ग्रामीण संस्कृति में आत्मनिर्भरता को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना।

इस अवसर पर इंदौर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया, जिसमें आत्मनिर्भरता के लिए लोक संस्कृति मंच द्वारा किए गए कार्यों एवं प्रशिक्षण के बारे में जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा इसमें आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत बनाई गई सामग्री भी डिस्प्ले के रूप में रहेगी।

कार्यक्रम के प्रारंभ मैं सांसद शंकर लालवानी का स्वागत मयूर पटेल एवं धर्मेंश जागीरदार ने किया आर्यमा सान्याल का स्वागत एकता मेहता एवं चंद्रिका कुंभानी व मोनिका अरोड़ा का स्वागत प्रीति जागीरदार एवं कंचन गिदवानी ने किया।

इन महिलाओं का हुआ सम्‍मान : संगीता सुरेश जगताप, बेटमा, तहसील देपालपुर, मंजू चौहान, बेटमा, शिवानी पांचाल, बेटमा, नर्मदा गणेश परमार, ब्रज किशोरी जामोद, खेतड़िया सारंग, प्रतिमा जैन, सांवेर, पूजा मंडोवरा, गौतमपुरा, सुश्री काली चोंगड, इंद्रसिंह की चौकी, अलीराजपुर, श्रीमती रामीला गेडवे, अलीराजपुर, श्रीमती रेखा राठौड़, बड़ी अजमेर, पूजा मंडलोई, भीकनगांव, बर्धी वर्मा सगुर अगुर, खरगोन, पार्वती गौड़, केलोद करतार, 
छाया सोनी, इंदौर, अनीता पाराशर, चंचल कौर, प्रियांशु प्रशांत जैन, सुशीला नायक, सुगन बाई। कार्यक्रम का संचालन मीना सोनी ने किया एवं अंत में आभार एकता मेहता ने माना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर में 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियों ने बाजी मारी