Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में संतोष देवी जुनेजा का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में संतोष देवी जुनेजा का निधन
, मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (20:56 IST)
इंदौर। स्व. इन्द्रजीत सिंह जुनेजा की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष देवी जुनेजा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 70 वर्ष की थीं और पिछले 5 महीनों से गंभीर रूप से बीमारियों से जूझ रहीं थी। उन्होंने सोमवार की दोपहर में अंतिम सांस ली।
 
 
श्रीमती जुनेजा होटल न्यू सुन्दर और डीलक्स होटल के खैरातीलाल पाहवा, किशनलाल पाहवा (अरोड़ वंशी पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष) और स्व. दर्शनलाल पाहवा की सबसे छोटी बहन, कौमी एकता के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल जुनेजा की माताजी और राहुल अरोरा की नानी थीं। वे अपने पीछे पुत्र और 2 पुत्रियां छोड़ गई हैं। 
 
सयाजी मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में पंजाबी समुदाय, राजनीतिक और मीडिया जगत ने मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी। श्रीमती जुनेजा के लिए अंतिम अरदास और पगड़ी रस्म का कार्यक्रम 15 फरवरी को दोपहर 2 बजे से एलआईजी गुरुद्वारा, एबी रोड पर रखा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या, गोरखपुर और इलाहाबाद में बनेंगे संग्रहालय