इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर बिल्डिंग खाली करा ली गई है। पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी मेल के जरिए स्कूल प्रशासन को भेजी गई थी। धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया। धमकी राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल को मिली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी
क्राइम डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि धमकी मिली है। पुलिस को जांच में लगाया है। इसमें क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है।
NDPS के एक स्टाफ ने वेबदुनिया को बताया कि जैसे ही इस ईमेल के बारे में जानकारी सामने आई। एहतिसयात के तौर पर बच्चों को स्कूल से घर भेजा जा रहा है। जहां तक कल के स्कूलों का सवाल है तो अगले आदेश तक हम इंतजार करेंगे। उसके बाद ही आगे के स्कूल शैड्यूल के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
परिजनों में दहशत का माहौल : धमकी के बाद स्कूलों में पढने वाले बच्चे और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू की है। कई लोग अपने बच्चों को लेकर घर चले गए हैं।
राजेंद्र नगर थाना पीएस नीरज बिरथरे ने बताया कि एक मेल आया है। इस मेल की जांच कराई जा रही है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मेल जहां से आया है वहां की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। फिलहाल स्कूल में एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
Edited By Navin Rangiyal