सीएम आतिशी पर FIR, पुलिसवाले को थप्पड़ से बवाल : दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है, इसके पहले दिल्ली में हाई वॉल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा जारी है। आज मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 188 के मामले में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि आतिशी और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, वीडियो में सीएम आतिशी का एक समर्थक सागर मेहता एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, आतिशी का कहना है कि उन्होंने ही पुलिस को बुलाया था और उन्हीं पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जिस वीडियो के आधार पर आतिशी और उनके समर्थक पर केस दर्ज किया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाला वीडियो बना रहा है। वह पीछे से वीडियो बनाता नजर आ रहा है। गाडि़यों की लंबी कतार लगी हुई। आतिशी यहां अपने समर्थकों के साथ पहुंची हुई थीं, तभी आतिशी के साथ रहने वाले दो समर्थकों में से एक सागर ने वीडियो बना रहे पुलिसवाले की ओर हाथ उठाया, जिससे मोबाइल नीचे गिर गया। इससे पहले सागर के साथ खड़ा एक शख्स ये भी कहता हुआ सुना गया- हमारी भी वीडियो ले ले यार।