Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकुंभ में भगदड़ पर संसद में हो सकता हैै बवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें prayagraj stampede

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (14:40 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान से पहले मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल है। हादसे की जांच के लिए आज मुख्य सचिव और डीजीपी प्रयागराज आ रहे हैं। शुक्रवार से शुरू हो रहे संसद सत्र में भी महाकुंभ में भगदड़ का मामला उठ सकता है। पल पल की जानकारी... 


02:39 PM, 30th Jan
-संसद सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रीजीजू ने कहा, बैठक बहुत रचनात्मक रही, 36 दलों के 52 नेता इसमें शामिल हुए।
-महाकुंभ में भगदड़ को लेकर संसद में चर्चा की विपक्ष की मांग पर केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि मुद्दों पर निर्णय कार्य मंत्रणा समिति करेगी।
-सीतापुर से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार।

01:01 PM, 30th Jan
webdunia

महाकुंभ से अयोध्या आ रही बस डंपर से टकराई : वेबदुनिया के अयोध्या प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि तेलंगाना से महाकुंभ स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की बस अयोध्या आते समय डंपर से टकरा गई। हादसा पूराकलंदर के नौवा कुआ के पास रायबरेली हाईवे पर हुआ। बस में कुल 22 लोग सवार थे। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई , जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। अन्य घायलों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

11:23 AM, 30th Jan
निर्वाचन आयोग का अरविंद केजरीवाल को पत्र, यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के मुद्दे को नदी को जहरीला बनाने के आरोपों के साथ न जोड़ें। निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल से यह बताने को कहा है कि नदी के पानी को जहरीला बनाने के उनके उस आरोप पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाए, जिससे विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ सकता है।

10:53 AM, 30th Jan
राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्रीर नरेंद्र मोदी ने उन्हें राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुख तथा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी मौजूद थे।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, 'पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी सेवा एवं बलिदान को याद करता हूं।'
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

10:35 AM, 30th Jan
वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय बुधवार को एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसके बाद निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के अनुसार विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

09:42 AM, 30th Jan
-भगदड़ के बाद मेला क्षेत्र में 5 बड़े बदलाव। कई VVIP पास रद्द किए गए। प्रयागराज महाकुंभ में पूरा मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित। 4 फरवरी तक किसी भी वाहन को विशेष पास से एंट्री नहीं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रास्तों को वन वे घोषित किया गया। 
-महाकुंभ में भगदड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।
 

07:53 AM, 30th Jan
निज्जर की हत्या में भारत का कोई हाथ नहीं, कनाडाई जांच आयोग का खुलासा। 2023 में कनाडा सरकार ने किया था हॉग आयोग का गठन। कनाडा के पीएम ने भारत पर लगाए थे गंभीर आरोप। 

07:35 AM, 30th Jan
-प्रयागराज में भगदड़ के कारणों का पता लगाने के लिए आज मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार को आज प्रयागराज आ रहे हैं। दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपेंगे।
-सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में मंगलवार देर रात हुए हादसे की जांच तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग से कराने का आदेश दिया है।

07:35 AM, 30th Jan
संसद के बजट सत्र से पहले आज मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक। शुक्रवार से शुरू होगा बजट सत्र, शनिवार को पेश होगा देश का बजट। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन है भाजपा का दिग्गज युवा नेता, जिसके PM नरेन्द्र मोदी ने छुए पांव