Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान, अखाड़े कर रहे स्नान, 4 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें LIVE: आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान, अखाड़े कर रहे स्नान, 4 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (09:21 IST)
भारत में आयोजित हो रहे दुनिया के सबसे बडे धार्मिक आयोजन महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान है। जानते हैं महाकुंभ से लेकर अमेरिका में ट्रंप के फैसले और भारत में बजट की खबरों से लेकर यहां की राजनीति में हो रही तमाम गतिविधियों की प्रमुख खबरें सिर्फ वेबदुनिया पर।

आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान: महाकुंभ में आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान चल रहा है। लाखों साधु-संत और श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे हैं। सुबह तय समय पर नागाओं ने अमृत स्‍नान किया। मौनी अमावस्‍या के अमृत स्‍नान से पहले हुई भगदड़ के बाद इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम मेला क्षेत्र में किए गए हैं। 12 किलोमीटर में फैले घाट एरिया को कई भागों में बांटा गया है और लोगों को नजदीकी घाटों पर ही स्‍नान करने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3 बजे से ही आला अधिकारियों के साथ वॉर रूम में बैठकर पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।


09:51 AM, 3rd Feb
अमेरिकी आयात पर लगाया 25% टैरिफ, ट्रूडो ने दी चेतावनी: टैरिफ को लेकर अब अमेरिका और कनाडा आमने सामने आ गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को कहा कि उनका देश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए अनेक अमेरिकी आयातों पर 25% शुल्क लगाएगा। उन्होंने अमेरिकियों को चेतावनी दी कि ट्रंप के फैसले उनके लिए गंभीर परिणाम लेकर आएंगे। दुनिया की सबसे लंबी भूमि सीमा साझा करने वाले पुराने सहयोगी देशों के बीच संबंधों में आई गिरावट के बीच ट्रूडो ने कहा कि वे 155 बिलियन कनाडाई डॉलर (107 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगा रहे हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कनाडाई पीएम ने कहा कि 30 बिलियन कनाडाई डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ मंगलवार से लागू होंगे, उसी दिन ट्रंप के टैरिफ भी प्रभावी होंगे], और 125 बिलियन कनाडाई डॉलर मूल्य के यूएस प्रॉडक्ट्स पर 21 दिनों में शुल्क लगाया जाएगा।

08:42 AM, 3rd Feb
ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर : महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार तड़के प्रारंभ हो गया है, जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। अमृत स्नान करने के लिए संगम घाट पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "आज बसंत पंचमी है और आज हम भगवान सूर्य नारायण के सुंदर रूप के दर्शन करते हैं। होली का त्योहार देवी सरस्वती की पूजा के साथ शुरू हो रहा है" वहीं ममता कुलकर्णी विवाद पर बात करते हुए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी।

08:34 AM, 3rd Feb
जूना अखाड़े के साधु-संतों ने लगाई डुबकी, व्यवस्था से साधु-संत खुश : तीसरे अमृत स्नान के दौरान सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के साधु-संतों ने डुबकी लगाई। फिर निरंजनी अखाड़ा और उसके बाद जूना अखाड़े के साधु-संत ने डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम में अखाड़े अपने निर्धारित समय और कार्यक्रम के मुताबिक पावन स्नान कर रहे हैं। सुबह 5 बजे से ही संगम पर अखाड़ों का जुटना शुरू हो गया था। कार्यक्रम के मुताबिक कई अखाड़े संगम स्नान कर अपने शिविर को लौट चुके हैं और बाकी अखाड़े अपने क्रम के मुताबिक स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। तीसरे अमृत स्नान पर संगम में डुबकी लगाने पहुंचे एक नागा साधु ने कहा, “आज की व्यवस्थाएं पिछले दो अमृत स्नानों से बेहतर थीं। आज का स्नान हम संतों के लिए सबसे बड़ा स्नान था”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बोलीं, ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी, ममता बोली मैं वर्जिन हूं