Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore : व्यापारी की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, कई दिनों से मिल रही थीं धमकियां

हमें फॉलो करें Indore : व्यापारी की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, कई दिनों से मिल रही थीं धमकियां
, बुधवार, 10 मई 2023 (17:22 IST)
Indore Crime News : हीरानगर क्षेत्र में बीती रात गैंगवार में हुई कपड़ा व्यापारी की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मृतक के घर आरोपित आए दिन चाकू लेकर पहुंच जाते थे। कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। मृतक कपड़ा व्यापारी निखिल को आए दिन धमकियां मिल रही थीं। अगर समय रहते पुलिस एक्‍शन ले लेती तो यह वारदात नहीं होती।

खबरों के अनुसार, शहर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात भी महज कुछ ही देर में दो हत्याओं के मामले सामने आए थे, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है, क्योंकि पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती है या फिर बड़े अपराध होने का इंतजार करती है।

ऐसे तमाम मामले अब तक सामने आ चुके हैं। अब ताजा मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के मारुति नगर पानी की टंकी के पास कपड़ा व्यापारी निखिल की मंगलवार देर शाम चार से पांच बदमाशों ने बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। कपड़ा व्यापारी निखिल की इस हत्या में भी पुलिस की लापरवाही सामने आई है।

मृतक कपड़ा व्यापारी निखिल को आए दिन धमकियां मिल रही थीं। बदमाश आए दिन चाकू लेकर व्यापारी के घर तक आ रहे थे, अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई कर देती तो शायद आज कपड़ा व्यापारी जिंदा होता।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PMSBY : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कैसे लें लाभ, जानिए क्या है प्रीमियम राशि और उम्र सीमा