मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक पं प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा। बता दें कि इस आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
बता दें कि 2 साल पहले आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भारी भीड़ के कारण सड़क पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। लंबा जाम का भी लोगों को शिकार होना पडा था। इस बार इसे ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र के मार्गों में विशेष परिवर्तन किए गए हैं। बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि आएगी जिससे यहां पर और भी अधिक भीड़ आने की उम्मीद है।
यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था :
भोपाल से इंदौर आने वाले भारी वाहनों को श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर (तूमडा दोराहा जोड़ के माध्यम से) भेजा जाएगा।
इंदौर से भोपाल आने वाले भारी वाहनों को देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जाने की अनुमति दी गई है।
हल्के वाहनों और यात्री बसों के लिए भी विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है।
भोपाल से आष्टा, देवास और इंदौर आने वाले छोटे वाहन और यात्री बसें सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ और अमलाहा होते हुए इंदौर पहुंचेंगी।
इंदौर से भोपाल या सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ और क्रिसेंट चौराहा होकर सीहोर और भोपाल जा सकेंगे।
केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहनों को ही सीधे हाईवे से गुजरने की अनुमति होगी, जबकि अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से संचालित किया जाएगा।
Edited By: Navin Rangiyal