Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन्दौर के 75 मुख्य चौराहों से चिमनबाग तक निकलेगी विशाल स्वराज यात्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें इन्दौर के 75 मुख्य चौराहों से चिमनबाग तक निकलेगी विशाल स्वराज यात्रा
, मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (13:56 IST)
इंदौर। स्वराज के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शहर के विविध संगठनों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आगामी 13 अप्रैल 2022 को जलियांवाला बाग स्मृति दिवस पर स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा विशाल स्वराज यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

समिति के संयोजक डॉ. राकेश शिवहरे ने बताया कि हम भारतवासी इस वर्ष अपने स्वराज का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। स्वाधीनता का यह संघर्ष भारत के हर भू भाग पर, हर कालखंड में, समाज के हर वर्ग द्वारा सतत चलाया गया था। जलियांवाला बाग में हुआ निर्मम हत्याकांड जिसमें सैकडों लोगों का बलिदान हुआ, वह आज भी हमारी आंखों को नम कर देता है।

समिति ने तय किया है कि जलियांवाला बाग बलिदान दिवस 13 अप्रैल बुधवार प्रातः 8:30 पर हम सभी इन्दौरवासी अपने निकट के प्रमुख 75 चौराहों से चिमनबाग मैदान तक निकलने वाली विशाल स्वराज यात्रा मे सपरिवार सम्मिलित होकर उन बलिदानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता समर्पित करेंगे।

समिति के सह-संयोजक सचिन शर्मा ने बताया कि अपने हाथों में तिरंगा थामे इस यात्रा में शामिल लोग अपने दुपहिया या अन्य साधन से ठीक 9:30 बजे चिमनबाग मैदान पर एकत्रित होंगे जहां एक घंटे का मुख्य कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहेंगे  डॉ. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री, पूर्व कुलपति, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र।

इस विशाल स्वाराज यात्रा को लेकर स्वच्छता में भारत के नंबर वन शहर इन्दौर के सभी वर्गों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस यात्रा में बड़ा जन सैलाब हमारे स्वातंत्र्य वीरों के प्रति अपनी कृतज्ञता व श्रद्धा व्यक्त करने उपस्थित रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोरखनाथ मंदिर का हमलावर आतंकी या विक्षिप्त? पिता ने कहा- मुर्तजा को आते थे खुदकुशी के खयाल