राजस्थान के प्रतापगढ़ से MD ड्रग लाकर इंदौर में बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने संदिग्ध की तलाश ली और उन्हें धर दबोजा। पुलिस के वाहन को देखकर आरोपी भागने लगे थे, लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए संदिग्धों को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल राव उम्र 24 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान में मेडिकल पर काम काम करता है। ड्रग्स की अच्छी जानकारी होने से तस्करी करने लगा एवं 10वी तक पढ़ा–लिखा है।
संदिग्ध के पास अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स लगभग कुल वजन 53 ग्राम मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि नशे के आदतन लोगों को राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रों में अधिक दामों पर बेचने करने के इरादे से तस्करी करना कबूला है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने चिमनबाग खाली मैदान के पास से संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को घेराबंदी कर पकड़ाl आरोपी का नाम राजिक खान उम्र 35 वर्ष निवासी जूना रिसाला इंदौर है। वो ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक के टायर रिमॉडलिंग का काम करता है और 9वी तक पढ़ा लिखा है, ड्रग्स का सेवन करने का आदि है और आदतन आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध पहले से पंजीबद्ध है। इसके पास से अवैध मादक पदार्थ MD Drugs लगभग कुल वजन 11 ग्राम मिला है। आरोपी ने बताया कि दूसरे जिलों से लाकर इंदौर में अधिक दामों पर बेचता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से लगभग 64 ग्राम MD Drugs, 02 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल एवं अन्य सामान जब्त किया गया है।
Edited By: Navin Rangiyal