Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore: इंदौर में हिन्दू नेता को धमकी, कहा— इसकी गर्दन कौन उतारेगा, केस दर्ज, क्‍या है पूरा मामला?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Threat to a Hindu leader in Indore

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 9 जुलाई 2025 (12:51 IST)
इंदौर में एक हिंदू नेता की गर्दन उड़ाकर मार देने की धमकी मिली है। धमकी के बाद नेता ने जूनी इंदौर में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दरअसल, यह धमकी इंदौर में हिन्दू जागरण मंच के नेता सुमित हार्डिया को मिली है। उनके बारे में पोस्‍ट लिखी गई– ‘इस की गर्दन कौन उतारेगा, कमेंट कर के बताओ’।

सुमित की शिकायत पर जूनी इंदौर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मंगलवार को धोबीघाट मैदान के हनुमान मंदिर पर महाआरती का आयोजन किया गया। इसी बात को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है।

दरअसल, हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता महाआरती के लिए एकत्र हुए थे। इस दौरान उन्होंने नारे लगाए कि हर हिन्दू का नारा है। धोबीघाट हमारा है। महाआरती के मद्देनजर वहां पर पुलिस बल भी तैनात था, ताकि कोई विवाद न हो सके।

बता दें कि इंदौर में धोबीघाट मैदान पर मोर्हरम का मेला लगा हुआ है। वहीं हनुमान मंदिर भी है। हर मंगलवार को वहां आरती होती है। महाआरती के दौरान लगाए गए नारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उस पर एक युवक ने भड़काऊ टिप्पणी कर दी। इससे नाराज हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता जूनी इंदौर थाने पहुंचे। युवक ने गर्दन उड़ाने की धमकी दी थी। कार्यकर्ताओं ने पोस्ट पर की गई टिप्पणी का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को दिखाया है।

धोबीघाट हमारा है : हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता महाआरती के लिए एकत्र हुए थे। इस दौरान उन्होंने नारे लगाए कि हर हिन्दू का नारा है। धोबीघाट हमारा है। महाआरती के मद्देनजर वहां पर पुलिस बल भी तैनात था, ताकि कोई विवाद न हो सके,क्योकि पहले भी आरती के दौरान उपद्रव की स्थिति बन चुकी है। इसे देखते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था।

इसकी गर्दन कौन उतारेगा : कुछ देर बाद महाआरती के दौरान लगे नारे का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ। उस पर सुफियाना अंसारी नामक युवक ने कमेंट किया कि ‘इसकी गर्दन कौन उतारेगा, कमेंट में बताओं। इस कमेंट की जानकारी जागरण मंच के संयोजक सुमित हार्डिया को मिली तो वे शिकायत करने जूनी इंदौर थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी शुरु कर दी। पुलिस ने सुफियाना अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल के जरिए पुलिस अफसर इंस्टाग्राम आईडी के जरिए युवक का पता लगा रहे है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो से जुड़ी CareExpert पहुंची इजिप्ट, लॉन्च करेगी एडवांस्ड नेशनल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म