Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore : महू जेल में शख्‍स की हुई जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, जेल विभाग ने दिए जांच के आदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore : महू जेल में शख्‍स की हुई जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, जेल विभाग ने दिए जांच के आदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर , शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (00:21 IST)
Mhow Indore MP News : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित उप जेल में एक अज्ञात व्यक्ति को बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जेल विभाग ने शुक्रवार को जांच का आदेश दिया। जेल अधीक्षक ने हालांकि कहा कि घटना का वीडियो पुराना है, लेकिन जांच के जरिए पता लगाया जाएगा कि मारपीट में शामिल शामिल लोग कौन हैं और पीड़ित व्यक्ति को क्यों पीटा जा रहा था? मामले की जांच के तहत जेल के बंदियों और उनके परिजनों को बुलाकर बयान लिए जाएंगे। विस्तृत जांच के बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे।
 
विभाग की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इंदौर के केंद्रीय जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया, हमने सोशल मीडिया पर महू के उप जेल के तेजी से प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया है। वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
सोनकर ने बताया कि जेल विभाग के महानिदेशक जीपी सिंह के निर्देशों पर इस घटना की जांच का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया,मुझे पता चला है कि इस मामले में जेल मुख्यालय ने उप जेलर मनोज चौरसिया को निलंबित करने का फैसला किया है। हालांकि मुझे उनके निलंबन का आदेश अब तक नहीं मिला है।
जेल अधीक्षक ने हालांकि कहा कि घटना का वीडियो पुराना है, लेकिन जांच के जरिए पता लगाया जाएगा कि मारपीट में शामिल शामिल लोग कौन हैं और पीड़ित व्यक्ति को क्यों पीटा जा रहा था? सोनकर ने बताया कि मामले की जांच के तहत जेल के बंदियों और उनके परिजनों को बुलाकर बयान लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौहार्दपूर्ण रही प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्रीय टीम के बीच हुई बैठक, 22 फरवरी को होगी अगली वार्ता