Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेबदुनिया के पत्रकार नवीन रांगियाल को गोपीकृष्‍ण गुप्‍ता पुरस्‍कार, अलग अलग कैटेगरी में कई पत्रकार सम्‍मानित

प्रेस क्‍लब इंदौर के मीडिया कॉन्‍क्‍लेव में ख्‍यात पत्रकार पी साईनाथ ने की शिरकत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Naveen Rangiyal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (20:15 IST)
वेबदुनिया के पत्रकार और संस्‍थान में असिस्‍टेंट एडिटर के पद पर सेवाएं दे रहे नवीन रांगियाल को इंदौर का प्रतिष्‍ठित गोपीकृष्‍ण गुप्‍ता सम्‍मान दिया गया। श्रेष्‍ठ रिपोर्टिंग में उन्‍हें तृतीय पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ। इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित श्री गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा वर्ष 2022 एवं 2023 के परिणामों की घोषणा हुई।

इसके अलावा इंदौर नगर निगम और इंदौर प्रेस क्लब द्वारा स्मार्ट सिटी- बदलता इंदौर विषय पर आयोजित फोटो प्रतियोगिता, अंचल लगने वाले भगोरिया पर्व आधारित फोटो प्रतियोगिता के परिणामों की भी घोषणा हुई। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी एवं खेल स्पर्धा के विजेताओं को इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव में समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि अगले वर्ष से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए पृथक से स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान चयनित वरिष्ठ पत्रकार एवं अपने विशेष कार्य से मीडिया में अलग स्थान बनाने वाले साथियों को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।

पी साईनाथ ने किया सम्‍मानित : श्री गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग पुरस्कार-2022  के लिए प्रथम पुरस्कार विकास मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार (संयुक्त) गजेन्द्र विश्वकर्मा व गौरव शर्मा, तृतीय पुरस्कार नवीन रांगियाल को दिया गया। पांच विशेष पुरस्कार नीतेश पाल, तरुण तिवारी, राहुल दुबे, बीएल पालीवाल, कपिश दुबे को प्रदान किए गए। सभी चयनीत पत्रकारों को मैग्‍सेसे अवॉर्ड से सम्‍मानित और ख्‍यात पत्रकार पी साईनाथ ने सम्‍मानित किया। इस दौरान इंदौर के महापौर पुष्‍यमित्र भार्गव, प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष अरविंद तिवारी, हेमंत शर्मा और कई प्रतिष्‍ठित पत्रकार उपस्‍थित थे। इस स्पर्धा की निर्णायक समिति के सदस्य सतीश जोशी, नीलमेघ चतुर्वेदी और विजय चौधरी थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने दिया बांग्लादेश को बड़ा झटका, बंद की ट्रांसशिपमेंट सुविधा