Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

9 से 18 नवंबर तक होगा 'वर्ल्ड स्ट्रीट फूड फेस्टिवल' का आयोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें 9 से 18 नवंबर तक होगा 'वर्ल्ड स्ट्रीट फूड फेस्टिवल' का आयोजन
, सोमवार, 5 नवंबर 2018 (17:22 IST)
इंदौर। दुनिया के किसी भी फूड कल्चर की स्ट्रेंथ, डेमोग्राफ और एक्साइटिंग एक्सप्रेशन का अंदाजा वहां के स्ट्रीट फूड से बहुत आसानी से लगाया जा सकता है, जहां ट्रेडिशनल फ्लेवर, मसालों की खुशबू के साथ और शेफ के सालों पुराने एक्सपीरियंस को परोसा जाता है। इंदौरियों को ऐसा ही टेस्ट-फुल लाइफ टाइम एक्सपीरियंस कराने के लिए इंदौर मैरियट होटल के इंदौर किचन रेस्टोरेंट में वर्ल्ड स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है।


इंदौर मैरियट होटल एक बार फिर अपने अतिथियों के लिए स्वाद की सौगात लेकर आया है। यह 10 दिवसीय वर्ल्ड स्ट्रीट फूड फेस्टिवल 9 नवंबर से 18 नवंबर 2018 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका लुत्फ़ मेहमान शाम 6:30 बजे से रात 11:30 बजे तक इंदौर मैरियट होटल के इंदौर किचन रेस्टोरेंट में उठा सकते हैं। इस अवसर पर अतिथि दुनियाभर के स्वादिष्ट और सर्वोत्तम भोजन का आनंद उत्सव के माहौल में ले सकेंगे। 

स्ट्रीट फूड फेस्टिवल की मेजबानी के लिए बिलकुल तैयार है और हम इस फूड फेस्टिवल का आयोजन करके बहुत उत्साहित हैं। इस 'वर्ल्ड स्ट्रीट फूड फेस्टिवल' में लोग विभिन्न देशों के लोकप्रिय स्ट्रीट फूड के स्वाद का आनंद एक ही जगह ले सकेंगे। यह दस दिवसीय फूड फेस्टिवल निश्चित रूप से हमारे अतिथियों को एक यादगार अनुभव देगा।

इस फूड फेस्टिवल का उद्देश्य इंदौर के लोगों को दुनियाभर के विभिन्न देशों के लोकप्रिय स्ट्रीट फूड की खुशबू, जायका और वहां की परंपराओं का अनुभव कराना है। इस वर्ल्ड स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में अलग–अलग देशों की मोस्ट पॉपुलर स्ट्रीट क्यूज़ीन को इंदौर मैरियट होटल के एक्सपर्ट शेफ्स ने प्रीपेयर किया है। लजीज व्यंजनों के अलावा यहां के इंटीरियर को भी ख़ास बनाया गया है।

इस 10 दिवसीय फूड फेस्टिवल के चलते इंदौर मैरियट होटल के इंदौर किचन रेस्टोरेंट को पूरी तरह से स्ट्रीट लुक में तब्दील किया जाएगा। इस वर्ल्ड स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में भारतीय, इटालियन, मैक्सिकन, मलेशियाई, थाई और फ्रेंच व्यंजनों में से कुछ सबसे लोकप्रिय व्यंजन पेश किए जाएंगे। इस फेस्ट में बुफे सिस्टम होगा, जिसमें स्टार्टर्स, सलाद, सूप, मैंन कोर्स और डेज़र्ट शामिल हैं।

मैन्यू में वेज और नॉनवेज दोनों ही प्रकार के व्यंजन शामिल किए गए हैं। साथ ही लाइव काउंटर्स पर मेहमान कबाब, पिज्जा पास्ता और कीमा पाव, इत्यादि जैसे लज़ीज़ व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। चाट, मैक्सिकन टाकोस, नाचोस, केसाडिला से लेकर मलेशियन डिशेस, मैक्सिको का फ्रेंच क्रेप, पैड थाई जैसे चुनिंदा व्यंजन मेहमानों को स्वाद की अनूठी दुनिया की सैर करवाएंगे।

इस महीने के आने वाले संडे को इस फ़ूड फेस्टिवल के साथ इंदौर मैरियट होटल संडे एफ ब्रंच भी लेकर आया है, जहां दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक बच्चे प्रत्येक संडे को विभिन्न गतिविधियां जैसे पेंटिंग, पेपर आर्ट, लेमन गेम, अन्ताक्षरी, स्टोरी रीडिंग, मोक्टेल मेकिंग, ओरिगेमी, टैटू का आनंद विभिन्न देशों के लोकप्रिय स्ट्रीट फूड एवं स्वादिष्ट बेवरेज के साथ ले सकेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

त्योहारों पर सावधान, नकली मावे की मिठाई खाई तो हो सकती हैं भयानक बीमारियां...