Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यश बैंक के डायरेक्टर व सीईओ प्रशांत कुमार पहुंचे इंदौर, लोगों को दिया स्वच्छता का श्रेय

हमें फॉलो करें यश बैंक के डायरेक्टर व सीईओ प्रशांत कुमार पहुंचे इंदौर, लोगों को दिया स्वच्छता का श्रेय
, सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (16:51 IST)
इंदौर। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी रहे प्रशांत कुमार आज आधिकारिक यात्रा पर इंदौर आए। कुमार वर्तमान में यस बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रशांत कुमार तलावली चांदा स्थित आइरिस पार्क टाउनशिप भी पहुंचे। उन्होंने इस टाउनशिप, यहां का वातावरण और क्वालिटी की जमकर प्रशंसा की।

इसके अलावा प्रशांत कुमार ने इंदौर के लगातार 5 बार देश के सबसे स्वच्छ शहर बनने का श्रेय यहां के लोगों को दिया और कहा कि सरकारें और प्रशासन तो अपने स्तर पर काम करते ही हैं, लेकिन सफलता तब मिलती है जब जनता उसमें सहभागी बने। यही कारण है कि आज इंदौर पूरे देश के लिए आदर्श बन गया है। इस बीच उन्होंने बैंकिंग सेक्टर से जुड़े सवालों के जवाब देने से इंकार कर दिया।

बीते दिनों प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा। यस बैंक कर्ज में डूबने और आरबीआई की पाबंदियों के चलते सुर्खियों में रहा। आरबीआई ने यस बैंक के बोर्ड को भंग करते हुए प्रशांत कुमार को प्रशासक नियुक्त किया। प्रशांत कुमार का बैंकिंग उद्योग में वित्त, एचआर, बैंकिंग, क्रेडिट, टीम प्रबंधन और खुदरा बैंकिंग, कुशल व्यवसाय विकास जैसे विभागों में काम करने का अच्छा अनुभव रहा है।

अपनी इस यात्रा के दौरान आइरिस पार्क टाउनशिप पहुंचे प्रशांत कुमार को यहां लोकेलिटी ने काफी प्रभावित किया और इसके चलते उन्होंने यहां इन्वेस्टमेंट करने का निर्णय भी लिया। आइरिस पार्क टाउनशिप के डायरेक्टर भारत जैन और जीतेंद्र जैन ने उनका स्वागत किया। इस दौरान टाउनशिप प्रबंधन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Varun Gandhi tweet: दिन में रैली में लाखों की भीड़ और रात में कर्फ्यू है समझ से परे... वरुण गांधी ने योगी सरकार से किया सवाल