Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CBI अफसर बन युवक ने शादी के नाम पर किया दुष्कर्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें CBI अफसर बन युवक ने शादी के नाम पर किया दुष्कर्म
, शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (12:35 IST)
Indore Crime News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक युवती के साथ एक युवक द्वारा सीबीआई अफसर बनकर शादी के नाम पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। युवती की शिकायत पर कनाड़िया पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली बालाघाट मूल की युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि मेट्रोमोनियल साइट्स उसकी विनय नामक युवक से दोस्ती हुई थी। उसने खुद को सीबीआई अफसर और कुंआरा बताया। युवती ने अपने घर वालों से पूरी बात साझा की। इसी बीच युवक भी उसके पास पहुंच गया और उसे बहला-फुसलाकर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह बस में साथ में आ रहे थे तो युवक बेस्ट प्राइस के सामने उतरकर फरार हो गया।
 
डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि युवती ने उसकी पूरी जानकारी निकाली और पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। युवक के घर जब पुलिस ने दबिश दी तो तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुआ। कनाड़िया पुलिस ने विनय पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जीरो पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर बालाघाट पुलिस के हवाले कर दिया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर में एक और बैंक लूटा गया, कम्प्यूटर तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी