Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नाबालिग से गैंगरेप व जबरन गर्भपात के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हमें फॉलो करें नाबालिग से गैंगरेप व जबरन गर्भपात के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बीड , सोमवार, 10 जुलाई 2023 (16:57 IST)
minor rape: महाराष्ट्र के बीड जिले में 14 वर्षीय एक लड़की से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लड़की की शिकायत के आधार पर बीड ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को अपराध के संबंध में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
 
शिकायत के अनुसार 24 वर्षीय आरोपी ने बीड के एक गांव की 9वीं कक्षा की छात्रा का यौन उत्पीड़न किया। आरोपी हर 2 से 3 दिन में लड़की को फुसलाकर ले जाता था और रात में एक खेत में उससे बलात्कार करता था। अधिकारी ने कहा कि लड़की ने अपनी मां को इस बारे में बताया और पेट दर्द की शिकायत की। उन्होंने कहा कि बाद में सोनोग्राफी कराई गई और पता चला कि वह 7 महीने की गर्भवती थी।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 जून को लड़की और उसकी मां को औरंगाबाद ले जाया गया, जहां लड़की को गर्भपात कराने के लिए कुछ गोलियां दी गईं और पीड़िता ने मृत बच्ची को जन्म दिया। गर्भपात के बाद आरोपी ने पीड़िता और उसके अभिभावकों को धमकाया तथा उन्हें पुणे भेज दिया। मामला तब सामने आया, जब पीड़िता के एक रिश्तेदार ने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि अपराध में शामिल होने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jain Muni Murder Case: कर्नाटक सरकार का जैन मुनि हत्याकांड में CBI जांच से इंकार