Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गूगल अर्थ पर दिखा 'एलियन का सिर'

हमें फॉलो करें गूगल अर्थ पर दिखा 'एलियन का सिर'
, सोमवार, 23 जून 2014 (12:51 IST)
FILE
गूगल अर्थ की तस्वीरों में ऐसा दिखाई देता है मानो एक यूएफओ में से एक ‍एलियन अपना सिर निकालकर कुछ देख रहा है। डेली मिरर में क्रिस रिचर्ड्‍स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे संबंधित एक वीडियो यूट्‍यूब पर भी पोस्ट किया गया है।

इस वीडियो पोस्ट में दर्शाया गया है कि 'नारंगी' रंग की यान के आकार की एक वस्तु ट्राउट क्रीक, मोंटाना, अमेरिका के उपर आसमान में तैर रही है। इतना ही नहीं, इस पर एक दूसरे ग्रह का अंतरिक्ष यात्री भी दिख रहा है।

विदित हो कि छह मिनट 11 ‍सेकंड की फिल्म यूफोलॉगी वेबसाइट-www.ufosightingsdaily.com- के स्कॉट वारिंग ने डाली है। इससे जुड़े समाचार के प्रकाशन के समय तक इसे 28 हजार से अधिक बार देखा जा चुका था। इस फिल्म के साथ वारिंग का एक संदेश भी दिया गया है जिसमें कहा गया है, 'मैंने न्यूफाउंडलैंड के एक व्यक्ति से रिपोर्ट हासिल की है और उसने ट्राउट क्रीक, मोंटाना इलाके के ऊपर एक यूएफओ को देखा था।'

और क्या दिखाई दिया... पढ़ें अगले पेज पर....



उनका कहना है कि उन्होंने इसकी जांच की और इसके कुछ स्क्रीनशॉट्‍स ‍‍लिए और यह ऐसी चीज थी जो कि पहली बार नहीं देखी जा रही थी। यूएफओ से एक एलियन का सिर बाहर की ओर झांक रहा था। आप इसके सिर के चारों ओर इसकी शेडिंग और वक्रता को सावधानी से देखें तो आप जान जाएंगे कि यह वास्तविक है। मैं आश्चर्यचकित हूं कि हमें इस तस्वीर में एलियन का वास्तविक प्रमाण मिला है।

वे यह भी कहते हैं कि मैंने सोचा था ‍कि यह मात्र एक यूएफओ था, लेकिन उसके बाहर निकले सिर का दिखना इस बात का प्रमाण है कि सभी यूएफओ एलियंस के ड्रोन नहीं होते हैं वरन कुछ ऐसे भी होते हैं जोकि वास्तविक एलियंस के द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं और चलाए जाते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi