Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Dream Job: चिकन पकौड़ी खाना है, सैलरी मिलेगी 1 लाख रुपए, ऐसे करें आवेदन

Advertiesment
हमें फॉलो करें BirdsEye
, शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (13:27 IST)
आजकल अलग तरह की नौकरियों का जमाना है। जिसमें गद्दे पर सोने, और आराम करने के पैसे मिलते हैं। वहीं अब एक नई जॉब के बारे में चर्चा हो रही है। यह नौकरी है चिकन पकौड़ी खाने की। जिसके बदले मिलेगी सैलेरी।

जी हां, यूके के मशहूर फिश फिंगर कंपनी BirdsEye में इन दिनों टेस्ट टेस्टर की वेकेंसी है। ये कंपनी ऐसे लोगों को ढूंढ रहे हैं, जो चिकन डीपर्स के परफेक्ट टेस्ट को और अच्छा कर सके। कंपनी चाहती है कि उसके चिकन डीपर्स सबसे अच्‍छे हो।

कंपनी ने इस जॉब की डिटेल्स भी शेयर की है। इसके लिए कंपनी एक लाख रुपए सैलरी देगी। जो भी शख्स इस जॉब को पाने में कामयाब हो जाएगा, उसे चीफ डिपिंग ऑफिसर बनाया जाएगा।

इस जॉब के लिए आवेदनकर्ता में स्‍वाद पहचानने की क्षमता होनी चाहिए। उसे डीपर्स के क्रिस्प, उसकी स्वीटनेस और सॉस का परफेक्ट बैलेंस पता होना चाहिए। ये जॉब तब निकाला गया है, जब ब्रिटेन में बेरोजगारी और महंगाई दोनों चरम पर है।

कंपनी इन डीपर्स के साथ परफेक्ट सॉस भी उतारना चाहती है। हाल ही में यूके में हुए सर्वे में कुछ लोगों ने चिकन डीपर्स के साथ टोमेटो सॉस को बेस्ट बताया था तो कुछ ने मेयोनीज को।

आपको लगता होगा कि यह एक मजाक है, लेकिन अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप [email protected] पर एक 250 शब्दों का लेटर भेजकर यह बता सकते हैं कि आपको इस जॉब पर क्यों रखा जाए?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब भारत में आग जलाना भी महंगा, 14 साल बाद बढ़ेंगे माचिस के दाम