Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दोस्त, पड़ोसी, रिश्तेदार, मंगेतर, पुलिस, जज, इस आदमी ने सब पर कर दिया मुकदमा, मुआवजे में ले चुका 8 लाख डॉलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें दोस्त, पड़ोसी, रिश्तेदार, मंगेतर, पुलिस, जज,  इस आदमी ने सब पर कर दिया मुकदमा, मुआवजे में ले चुका 8 लाख डॉलर
, शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (13:36 IST)
दुनियाभर में कई अजीब-अजीब लोग हैं, जिनके बारे में आपने सुना या पढ़ा होगा। ऐसा ही एक अजीब इंसान है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

बात हो रही है आजकल सोशल मीडि‍या में सुर्खि‍यां बंटोर रहे जोनाथन ली रिचेज की। यह बेहद अजीब इंसान है।
दरअसल यह दुनिया को वो इंसान है, जिसने सबसे ज्यादा मुकदमें लड़े हैं। दिलचस्‍प बात तो यह है कि जोनाथन ली रिचेज ने सबसे पहला मुकदमा अपनी मां के खिलाफ दर्ज करवाया था।

उस मुकदमे में उसने बताया था कि 'उसकी मां ने उसका पालन पोषण ठीक तरह से नहीं किया। वहीं वह यह केस जीत भी गया और उसे बीस हजार डॉलर का मुआवजा भी मिला। यह केस जीतने के बाद युवक ने अपने दोस्त, उस्ताद, पड़ोसी, रिश्तेदारों, मंगेतर, पुलिस, जज, मशहूर कम्पनियों यहां तक कि जार्ज बुश तक पर भी मुकदमा दर्ज करवा दिया।

अब तक अलग-अलग अदालतों में उसकी तरफ से दाखिल किए गए मुकदमों की संख्या 2600 के करीब पहुंच चुकी है।

जोनाथन ली रिचेज का नाम गिनीज़ बुक मे भी दर्ज है। वैसे आपको यह जानने के बाद उससे भी बड़ी हैरानी होगी कि बाद में जोनाथन ली रिचेज ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड के खिलाफ भी मुकदमा कर दिया। उसने कहा उसकी इजाजत के बिना उसकी निजी जिंदगी के बारे में किताब में क्यों लिखा गया। वैसे अब तक किए गए मुकदमों में हर्जाने और मुआवजे में वह आठ लाख डॉलर के करीब जीत चुका है।

यह सब होने के बाद उसे एक टीवी शो में बुलाया गया जहां उससे सवाल किया गया कि, 'क्या वजह है कि इतनी शोहरत के बाद भी आप अकेले जिंदगी गुजार रहे हैं और आपसे प्यार करने वाला कोई नहीं है?'

इस पर वह हंसने लगा और उसके बाद टीवी शो छोड़कर उठ गया। उसके बाद युवक ने अपनी बेइज्जती के लिए टीवी चैनल पर भी मुकदमा कर दिया। उसके बाद उसे पचास हजार डॉलर का हर्जाना दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेबीज से संक्रमित कुत्ते ने स्कूल जा रहे 10 बच्चों को काटा, गुस्साए ग्रामीणों ने ली जान