Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुनि‍या की सबसे ‘मोटी औरत’ का खि‍ताब चाहती थी, अब करना चाहती है ये काम, क्‍या है वजह?

Advertiesment
हमें फॉलो करें दुनि‍या की सबसे ‘मोटी औरत’ का खि‍ताब चाहती थी, अब करना चाहती है ये काम, क्‍या है वजह?
, शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (13:49 IST)
दुनिया की सबसे मोटी औरत बनने का सपना देखने वाली महिला ने अब अपना इरादा बदल दिया है। आखि‍र क्‍यों अब वो ऐसा कर रही है, क्‍या है वजह।

दरअसल कभी दुनिया की सबसे मोटी औरत अब पतला होने की सोच रही है। बता दें कि मोनिका रिले का वजन इस समय 317 किलोग्राम से भी ज्‍यादा है। लेकिन अब मोनिका मां बनना चाहती है। वो कहती हैं कि अब वह मां बनना चाहती है और मां बनने का खिताब दुनिया की सबसे मोटी औरत बनने के खिताब से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इसमें अच्‍छी बात यह है कि मोनिका के वजन को कम करने में अब उनके ब्वॉयफ्रेंड उनकी मदद कर रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि पहले मोनिका ने मां बनने की कोशि‍श नहीं की है। वो एक बार पहले प्रेगनेंट हुई थी, लेकिन पिछली गर्मियों में ही उनका 12 हफ्ते का मिसकैरेज हो गया था। इससे बाद दोबारा जब वह मां बनी थी तो 14 हफ्तों बाद फिर से उनका मिसकैरेज हो गया था। जब मोनिका को यह पता चला तो उन्हें बहुत अफसोस हुआ था।

अब मोनिका का कहना है कि वह अपना वजन कम करके एक सेहतमंद बच्चा पैदा कराना चाहती हैं।
वजन कम करने में अब मोनिका के ब्यायफ्रेंड उनकी हर मदद को तैयार हैं और उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कहीं सुना है ‘मुर्दों का मेकअप’ होता है यहां, महंगे प्रोडक्‍ट्स से ‘डेडबॉडी’ को सुंदर बना देती है यह महिला