Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगर ये ‘चिकन’ ऑर्डर कर दिया तो बिल चुकाने के लिए बैंक से लेना पड़ेगा ‘लोन’

Advertiesment
हमें फॉलो करें अगर ये ‘चिकन’ ऑर्डर कर दिया तो बिल चुकाने के लिए बैंक से लेना पड़ेगा ‘लोन’
, शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (13:03 IST)
दुनिया में कई डि‍शेज होती हैं जो बेहद महंगी होती है। इसके लिए आपको हजारों रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। लेकिन शायद ही आपने सुना होगा कि कोई डि‍श खाने पर उसका बि‍ल इतना ज्‍यादा आ जाए कि उसके लिए आपको बैंक से लोन ही लेना पड़ जाए।

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर लंदन के एक रेस्त्रां के बिल की तस्वीर वायरल हुई थी। यह बि‍ल 1 लाख 82 हजार रुपए का था। एक शख्‍स ने रेस्‍त्रां में बिल चुकाने के बाद इसकी फोटो सोशल मीडिया में शेयर की थी। बि‍ल शेयर करने के बाद पूरे सोशल मीडि‍या में इसे लेकर हंगामा मचा हुआ है।

दुनिया में कई तरह के वीयर्ड फ़ूड आइटम्स के बारे में आपने पढ़ा होगा। कहीं लाखों रुपए की चिकन बिरयानी होती है तो 5 रुपए में भरपेट खाना मिल जाता है।

लेकिन हम जिस रेस्त्रां की बात कर रहे हैं, वो अपने महंगे मेन्यू कार्ड के लिए चर्चा में है। इस रेस्त्रां में एक-एक फ़ूड आइटम की कीमत सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं।

दरअसल, शेफ साल्ट बे ने लंदन में ये नया रेस्त्रां खोला है। यहां के डिशेस की कीमत लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

हालांकि साल्ट बे को इन दिनों अपने नए रेस्त्रां में महंगे दामों की वजह से काफी विरोध सहना पड़ रहा है। लंदन के नुस्र-एट सटीकहाउस की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। इस रेस्त्रां के मेन्यू कार्ड में शामिल लगभग हर डिश की कीमत हजारों से लेकर लाखों में है। साल्ट बे का असली नाम नुसरत गोके एर्ज़ुरूम  है। शेफ ने 23 सितंबर को ही लंदन में इस रेस्त्रां की शुरुआत की, जो अब काफी चर्चा में है।

इस रेस्त्रां में खाने गए एक शख्स ने यहां का बिल शेयर किया था। उसके बिल में एक गिलास कोक की कीमत 9 सौ रुपये थी। इसके अलावा हर डिश के बदले ऐसे ही पैसे वसूले गए थे। लेकिन लोगों को ये नहीं पता कि शख्स ने फिर भी सस्ते आइटम आर्डर किये थे। इस रेस्त्रां चिकन टिक्का आर्डर किया, तो पछताते रह जाएंगे। इस रेस्त्रां में डेढ़ लाख का एक प्लेट चिकन टिक्का सर्व किया जाता है। जी हां, वैसे तो इसकी कीमत 1 लाख 34 हजार है। लेकिन टैक्स के साथ आपको लगभग डेढ़ लाख रूपये चुकाने होंगे।

एक टिकटोक यूजर ने इस रेस्त्रां के अंदर मिलने वाली महंगी डिसेज के बारे में लोगों को बताया। यहां लोगों को सोने के परत वाला बर्गर और सोने के वर्क से ढंका टिक्का खाने के लिए दिया जाता है। गोल्ड प्लेटेड होने की वजह से यहां के आइटम महंगे हैं। शख्स ने शेफ को ही चिकन टिक्का सर्व करते हुए दुनिया को दिखाया। शख्स ने मांस के टुकड़े पर सोने की परत चढ़ाई और उसे चाकू से काटकर कस्टमर को प्लेट में सर्व किया।

अब सोचिए अगर कोई इतनी महंगी डि‍श ऑर्डर कर देता है तो उसे या तो बैंक से लोन लेना पड़ेगा या फि‍र इंस्‍टॉलमेंट में डिश का बिल चुकाना होगा। इस रेस्‍त्रां को लेकर सोशल मीडि‍या में काफी मीम्‍स बनाए जा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने एक साथ शुरू किए 2 बड़े ‍अभियान, स्वच्छता को लेकर कही 10 खास बातें...