Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्नी को गैर मर्द के साथ पकड़ा तो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें पत्नी को गैर मर्द के साथ पकड़ा तो...
, सोमवार, 24 फ़रवरी 2014 (17:35 IST)
FILE
एक दुखी पति को उस समय जेल जाना पड़ा जब उसने अपनी पत्नी को दूसरे मर्द के साथ बिस्तर में सोते पाया, लेकिन यह व्यक्ति एक पुलिस अधिकारी निकला जिसने उस पर काट खाने का आरोप लगाया और इस अपराध में पति को जेल जाना पड़ा।

यह मामला जिम्बाब्वे का है, जहां एक 25 वर्षीय युवक पीटर तकाविनगोफा को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को काट खाया जो कि वास्तव में एक पुलिस अधिकारी निकला। पीटर का कहना है कि उसने इस आदमी को अपनी बीवी के साथ सोते हुए पकड़ा था।

दूसरी ओर एक पुलिस अधिकारी डेनहर मालवेर्न का दावा है कि पीटर ने उसे विवाद के दौरान काट खाया। डेनहर जिम्बाब्वे के चाइनामोरा पुलिस विभाग का सदस्य है। अधिकारी का दावा है कि वह रात 11 बजे दम्पत्ति के घर गया था क्योंकि उसने पीटर और उसकी पत्नी के बीच झगड़े की आवाजें सुनी थीं। उसका कहना है कि जब उसने पति से इस मामले को लेकर पूछताछ करनी चाही तो उसने उसकी बांह में काट खाया।

 

और क्या बोला पीड़ित पति... पढ़ें अगले पेज पर...


लेकिन, इस मामले पर तकाविनगोफा का अलग ही बयान है। उसने पुलिस को बताया कि डेनहर ने तब उस पर लोहे की छड़ से हमला किया जब उसने पुलिस अधिकारी को अपनी पत्नी के साथ सोते पाया।

उसका कहना है कि जब वह घर आया तो दरवाजा अंदर से लॉक था और घर से आवाजें आ रही थीं। उसने दरवाजा खटखटाया तो इसका किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसने एक खुली खिड़की से घुसकर घर में प्रवेश किया और पुलिस अधिकारी को पत्नी के साथ बिस्तर में पाया।

उसका दावा है कि अधिकारी ने उसे गिरफ्तार करने से पहले लोहे की छड़ से मारा और उसकी पत्नी को मजबूर किया कि वह घरेलू हिंसा की एक झूठी रिपोर्ट करे। बेचारे तकाविनगोफा को जेल भेज दिया गया और जेल में वह मुकदमा शुरू होने का इंतजार कर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लिब्रहान आयोग ने प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपी