इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत ने गुरुवार को आतंकवाद वित्त पोषण से जुड़े 2 मामलों में जमात उल दावा के मुखिया हाफिज सईद को 10 साल कैद की सजा सुनाई।
26/11 मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता सईद पहले से ही दो मामले में क्रमशः साढ़े पांच-साढ़े पांच साल कैद की सजा भुगत रहा है।
पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार जमात उल दावा के 2 अन्य नेताओं मलिक जाफर इकबाल तथा याहया मुजाहिद को भी सईद के बराबर ही सजा सुनाई गई है।
साल 2008 में मुंबई में हुए हमले में 10 आतंकवादियों ने 166 लोगों की हत्या कर दी थी। हाफिज सईद को इस हमले का मास्टरमाइंड कहा जाता है। मुंबई हमले के बाद हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित कर दिया था।