Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

14 कुत्तों ने कोंगा डांस कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें 14 कुत्तों ने कोंगा डांस कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
, गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (22:03 IST)
कुत्तों के एक समूह को जहां एकसाथ सीधी लाइन में खड़ा कर पाना भी मुश्किल काम है, वहीं एक जर्मन नागरिक ने अपने 14 पालतू कुत्तों को 'कोंगा डांस' करवाकर 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' बनाने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि उन्होंने इससे पहले अपने पालतू कुत्तों को कोंगा कैसे करना है, इसकी ट्रेनिंग दी थी।

खबरों के अनुसार, एक जर्मन नागरिक ने अपनी नन्‍ही बेटी की सफलता से प्रेरित होकर अपने 14 पालतू कुत्तों को 'कोंगा डांस' करवाकर 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' बनाने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले उसकी बेटी ने अपने 8 पालतू कुत्तों के साथ एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

गौरतलब है कि कोंगा एक लैटिन अमेरिकी नृत्य है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे के पीछे एक श्रृंखला बनाने के लिए खड़ा होता है। उसी आधार पर इन पालतू कुत्तों को ट्रेनिंग दी गई थी। जर्मन नागरिक वोल्फगैंग लॉनबर्गर ने करीब 3 साल बाद अपनी 12 वर्षीय बेटी एलेक्सा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 'कोंगा डांस' का यह हैरान करने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ayodhya Ram Temple : राम जन्मभूमि स्थल को बम से उड़ाने का आया कॉल, धमाके का वक्त भी बताया