Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 26 April 2025
webdunia

फिलीपींस में बड़ा विमान हादसा, 17 सैनिकों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Philippines plane crash
, रविवार, 4 जुलाई 2021 (12:49 IST)
मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में 92 सैनिकों को लेकर जा रहा सेना का एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 17 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 40 लोगों को बचा लिया गया।
 
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपींस के रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने बताया कि दुर्घटना स्थल से 17 सैनिकों के शव बरामद हुए हैं तथा 40 लोगों को बचाया गया है।
 
वहीं वायु सेना ने बयान जारी कर कहा कि कि लॉकहीड सी-130 विमान लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यह दुर्घटना सुलु प्रांत के पाटीकुल में घटित हुई है तथा तस्वीरों में पेड़ों के बीच विमान के मलबे से आग की लपटें और धुआं निकलते हुए दिखाई दे रहा है।
 
लोरेंजाना ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 92 लोग सवार थे, जिसमें 3 पायलट और 5 अन्य चालक दल के सदस्य शामिल थे।
 
वहीं सशस्त्र बलों के प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके