Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेनेसी में एक दिन में 17 इंच बारिश, 22 लोगों की मौत तथा अनेक लापता

हमें फॉलो करें टेनेसी में एक दिन में 17 इंच बारिश, 22 लोगों की मौत तथा अनेक लापता
, सोमवार, 23 अगस्त 2021 (12:04 IST)
प्रमुख बिंदु
  • टेनेसी में एक दिन में 17 इंच बारिश
  • 22 लोगों की मौत तथा अनेक लापता
  • टेलीफोन लाइनें ठप
वेवरली। अमेरिका के मिडिल टेनेसी में 17 इंच बारिश होने के कारण बाढ़ आने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई तथा अनेक लोग लापता हैं। रविवार को बचाव दल क्षतिग्रस्त घरों और मलबे के बीच लोगों को तलाशते रहे। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुई भारी बारिश में ग्रामीण इलाकों में सड़कें बह गईं, सेलफोन टॉवर उखड़ गए तथा टेलीफोन लाइनें ठप पड़ गईं।

 
हम्फरेज काउंटी स्कूल्स में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा निरीक्षण समन्वयक क्रिस्टी ब्राउन ने बताया कि आपातसेवा कर्मी लोगों की घर-घर जाकर तलाश कर रहे हैं। हम्फरेज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने क्षेत्र में 22 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जो लोग लापता हैं, उनमें से ज्यादातर नजदीक के इलाकों में रहते थे जहां पर पानी सबसे तेजी से बढ़ा। मरने वालों में 2 जुड़वां बच्चे हैं। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा ने बताया कि हम्फरेज काउंटी में शनिवार को 1 दिन से भी कम वक्त में करीब 17 इंच बारिश हुई। टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने क्षेत्र का दौरा किया।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव