कुनमिंग। चाइना ईर्स्टन एयरलाइन के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 132 लोगों में से अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है। समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले में हादसे के शिकार सभी लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है।
 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य थे। कहा जा रहा है कि विमान में एक भी विदेशी नागरिक (foreign passengers) नहीं थे। विमान दक्षिणी प्रांत गुआंगशी में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और हादसे के कारण पहाड़ी इलाके में आग लग गई थी।
	
		
 सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने हादसे के 18 घंटे बाद मंगलवार सुबह बताया कि घटनास्थल पर विमान का मलबा मिल गया है, लेकिन अभी तक उसमें सवार किसी व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है। बोइंग 737-800 विमान कुनमिंग से गुआनझो जाते समय गुआंगशी क्षेत्र में वुझो शहर के पास हादसे का शिकार हो गया था।
	चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कहा कि घटना से हैरान हैं।