Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन में हुए विमान हादसे में सवार सभी 132 लोग मारे गए, राष्ट्रपति जिनपिंग बोले- घटना से हैरान

हमें फॉलो करें चीन में हुए विमान हादसे में सवार सभी 132 लोग मारे गए, राष्ट्रपति जिनपिंग बोले- घटना से हैरान
, मंगलवार, 22 मार्च 2022 (09:13 IST)
कुनमिंग। ‘चाइना ईर्स्टन एयरलाइन’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 132 लोगों में से अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है। समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले में हादसे के शिकार सभी लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है।

विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य थे। कहा जा रहा है कि विमान में एक भी विदेशी नागरिक (foreign passengers) नहीं थे। विमान दक्षिणी प्रांत गुआंगशी में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और हादसे के कारण पहाड़ी इलाके में आग लग गई थी।
सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने हादसे के 18 घंटे बाद मंगलवार सुबह बताया कि घटनास्थल पर विमान का मलबा मिल गया है, लेकिन अभी तक उसमें सवार किसी व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है। ‘बोइंग 737-800’ विमान कुनमिंग से गुआनझो जाते समय गुआंगशी क्षेत्र में वुझो शहर के पास हादसे का शिकार हो गया था।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कहा कि घटना से हैरान हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के रुख पर खड़े किए सवाल, कहा- रूस के प्रति रवैया रहा 'डांवाडोल'