काबुल। काबुल में मिलिट्री हॉस्पिटल के बाहर ब्लास्ट की खबर है। खबरों के मुताबिक इस ब्लास्ट में 19 लोगों की मारे जाने की खबर है। ब्लास्ट में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
न्यूज एजेंसी राइटर्स के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी में एक सैन्य अस्पताल के बाहर गोलीबारी के बाद एक विस्फोट की आवाज सुनी गई, इसके बाद एएफपी के पत्रकारों ने दूसरा विस्फोट सुना।
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक निवासियों शेयर की गईकी गई तस्वीरों में विस्फोटों के क्षेत्र में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।
अभी तक किसी संगठन द्वारा ब्लास्ट की जिम्मेदारी का भी नहीं ली गई है। अफगानिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि इस्लामिक स्टेट के कई लड़ाके अस्पताल में दाखिल हुए और सुरक्षा बलों से भिड़ गए। (फाइल फोटो)