Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 19 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 19 लोगों की मौत
, सोमवार, 10 जनवरी 2022 (09:24 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रॉन्क्स में एक अपार्टमेंट में आग लगने से कुल 19 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में मारे जाने वालों में 9 बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। कुल 62 लोग इस घटना में घायल हुए हैं जिनमें से 32 लोगों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। बता दें कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगी। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

 
फायर ब्रिगेड न्यूयॉर्क के कमिश्नल डैनियल नीग्रो ने इस आग की गंभीरता की तुलना हैप्पी लैंड सोशल क्लब की आग से की है। इस घटना में कुल 87 लोग मारे गए थे। यह हादसा साल 1990 में हुआ था। दरअसल, इस आग के लगने के पीछे एक प्रेमी जोड़े क हाथ था, क्योंकि एक पूर्व प्रेमिका के साथ एक व्यक्ति के बहस के बाद क्लब से वे बाहर निकल जाते हैं और इसके बाद इस इमारत में आग लगा देते हैं।
 
हाल ही में अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक घर में आग लगने का मामला सामने आया था। इस घटना में कुल 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं सप्ताहभर पहले अमेरिका के डेनवर में कोलोराडो के जंगल में आग लगने से करीब 580 मकान, 1 होटल और शॉपिंग सेंटर जलकर खाक हो गया था।(सांकेतिक चित्र)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर