Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में इजराइली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या, हमलावरों ने लगाए फ्री फिलिस्तीन के नारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें usa police photo social media

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 22 मई 2025 (10:33 IST)
2 israel embassy staff killed in USA : वाशिंगटन में स्थित इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार शाम एक यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम से बाहर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने इसराइली कर्मचारियों की हत्या के बाद फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाए। इसराइल ने इसे आतंकी हमला करार दिया। ALSO READ: अफ्रीकी राष्‍ट्रपति रामाफोसा से क्यों भिड़ गए ट्रंप? जानिए क्या है पूरा मामला?
 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कैपिटल यहूदी संग्रहालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक पुरुष और एक महिला वहां से बाहर निकल रहे थे तभी 30 वर्षीय संदिग्ध चार लोगों के समूह के पास पहुंचा और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
 
स्मिथ ने बताया कि संदिग्ध को गोलीबारी से पहले संग्रहालय के बाहर घूमते देखा गया था। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद वह संग्रहालय के अंदर गया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। जब उसे हिरासत में लिया गया तो उसने 'फिलिस्तीन को आजाद करो' के नारे लगाए।
 
अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि वह पूर्व न्यायाधीश जीनिन पीरो के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। पीरो वाशिंगटन में अमेरिकी अटॉर्नी के पद पर कार्यरत हैं। संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने गोलीबारी को यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य करार दिया।
 
डैनन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हमें विश्वास है कि अमेरिकी अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इजराइल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar: कल की तेजी के बाद आज Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट